कोंडगांव : कोंडगांव अंतर्गत धनोरा में 23 जून को रात्रि करीब 9 बजे के आसपास (मृतक) रेयनुराम नशे के हालत में घर आकर खाना मागा खाना अच्छा नहीं बना कह कर अपनी बीवी मसाय के साथ मारपीट करने लगा । बीच बचाव करने आए मृतक के पुत्र अस्सीराम को भी पिता मरने लगा ।
रोज रोज के झगड़े से तंग आकर पुत्र अस्सीराम ने लोहे के कुल्हाड़ी से पिता के सर पर दो वार किया जिससे पिता की घटना स्थल पर ही रेयनुराम की मृत्यु हो गई। कुछ ही घंटों में धनोरा पुलिस जिला कोंडागांव ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेस कर
न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आरोपी के कब्जे से कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है।





