सेवानिवृत्ति पर प्राचार्य को दी गई विदाई, सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए निर्मल पटेल की रिपोर्ट

धमतरी : डाही में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा में प्रभारी प्राचार्य श्री भरत लाल साहू के सेवानिवृत्त पश्चात विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्कूल स्टाफ द्वारा सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें शिक्षकों शाला प्रबंध समिति एवं छात्र छात्राओं द्वारा प्रतीक चिन्ह शाल श्रीफल उपहार भेंटकर विदाई दी।

प्रथम नियुक्ति 30 जनवरी 1984 को सहायक शिक्षक पद पर पदस्थ होने से लेकर 37 वर्षों की सेवा काल पश्चात 30 दिन 2022 को 62 वर्ष की आयु में व्याख्याता से सेवानिवृत्त हुए। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त व्याख्याता भरत लाल साहू ने कहा कि एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता क्योंकि शिक्षक का सेवा काल निरंतर जारी रहता है। अनुशासन का पालन करें तभी आपका जीवन सार्थक होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ मुकेश कोसरे, प्रभारी प्राचार्य सी आर साहू, जनपद सदस्य संतोष साहू ,शाला प्रबंध विकास समिति अध्यक्ष डॉ महेंद्र यादव ,उत्तम कुमार साहू, शिक्षक धीरज दीवान, बीरेंद्र कुमार साहू ,आर डी साहू , व्ही के सोनबेर ने श्री साहू जी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि सर जी का व्यक्तित्व सहृदयता निर्मलता कर्तव्यनिष्ठा मृदुभाषी सहजता अनुशासित विनम्रता के साथ सहयोग की प्रवृत्ति हमें सदैव अभिभूत करते रही है। आपके व्यक्तित्व की मधुर स्मृतियां हमारे मानस पटल पर सदैव अच्छादित रहेगी। 37 वर्षों से अधिक सेवाकाल से सेवानिवृत्त की यह बेला हमें आप जैसे व्यक्तित्व से स्कूल वंचित हो रहा है ।

अनुशासित जीवन आपके संपूर्ण सेवाकाल की सफलता है। इस अवसर पर श्रीमती तुलसी साहू, हीरा बाई साहू, पालक समिति अध्यक्ष रूपचंद साहू, सरपंच ओम प्रकाश साहू, उपसरपंच रोहित निर्मलकर, ओम प्रकाश साहू ,मनीष कश्यप ,जनक अवस्थी ,जीवराज देवांगन, विश्राम यादव ,प्रताप साहू ,मनीराम साहू ,जगदीश कश्यप, शिक्षक बाल कृष्ण साहू ,पुष्पेंद्र कुमार गुरु, रविंद्र कुमार बंधे , मानसिंह जांगड़े, संतोष राव जगताप, नरेश कुमार, महेंद्र कुमार पाठक ,अनिल कुमार साहू, हरिश्चंद्र सिंह नेताम, नंदेश्वरी जोशी ,किरण मनहर, प्रतिमा गोस्वामी, प्रमोद बैस ,भागवत साहू, उत्तम कुमार केतवानी, वेणुका यादव ,मीरा साहू, हेमंत कुमार साहू, लक्ष्मी कांत साहू ,मोतीलाल साहू छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र कुमार गुरु एवं आभार व्यक्त बाल कृष्ण साहू ने किया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।