निरईमाता दरबार में पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु

डाही : ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड से लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर दक्षिण दिशा में बसा है ग्राम निरई। चैत्र नवरात्रि को हजारों श्रद्धालु निरईमाता के दर्शन को आते हैं। किंवदंती के अनुसार चैत्र नवरात्रि लगते ही निरईमाता भूगर्भ से निकलकर भक्तों को दर्शन देती है।

नवरात्रि के शुभारंभ दिन से ही माता दरबार में स्व स्फूर्त ज्योत जलने लगती है। दूर-दूर से श्रद्धालु विभिन्न साधनों से निरईमाता के दर्शन को आते हैं। चैत्र नवरात्रि के पहले रविवार को मन्नत मांगने दूर-दूर से माता भक्त आते हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।