गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में निरंतर जारी है विकास कार्य

दुर्ग : दुर्गग्रामीण विधानसभा क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत दुर्गग्रामीण विधानसभा विधायक ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर विधायक निधि के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों के लिये 1 करोड़ 12 लाख राशि की प्रशासकीय स्वीकृति राशि प्रदान की गई है।

जिसमें ग्राम धनोरा सार्वजनिक किचन शेड व स्टोर रूम निर्माण देवांगन पारा 4 लाख,धनोरा सार्वजनिक भवन निर्माण सांई मंदिर पास 2.50 लाख,घुघसीडीह सार्वजनिक ग्रील कार्य हनुमान चौक में 50 हज़ार,घुघसीडीह दशगात्र शेड निर्माण बांधा तालाब घासीदास नगर 2.50 लाख,खम्हरिया शासकीय भवन का छत मरम्मत कार्य।

भांठापारा दुर्गा मंच पास 50 हज़ार, खांड़ा शासकीय मद से निर्मित महिला भवन का संधारण कार्य 1 लाख खाड़ा शासकीय मद से निर्मित सामुदायिक भवन का मरम्मत कार्य पी.डी.एस.भवन पास 50 हज़ार,खोपली सार्वजनिक मंच में शेड निर्माण वार्ड क्रं. 09 सतनाम भवन पास 50 हज़ार,खोपली सार्वजनिक शेड निर्माण पारा में 50 हज़ार ,खुरसुल चबूतरा निर्माण कार्य गौरा चौरा के पास 50 हज़ार,खुर्सीडीह सीमेंटीकरण कार्य जैतखाम के पास 3 लाख,

खुर्सीडीह सार्वजनिक मंच के पास कक्ष निमा्रण बीच बस्ती कलामंच के पास 3 लाख,बोरई सार्वजनिक मंच निर्माण घासीदास कलामंच पास 1.50 लाख,बोरई सार्वजनिक मंच व शेड़ निर्माण दशहरा मैदान रामलीला मंच पास 3 लाख बोरीगारका दशगात्र शेड़ निर्माण तालाब में 2.50 लाख, करगाडीह सार्वजनिक मंच निर्माण गौरा चैक पारा 50 हज़ार, करगाडीह दशगात्र शेड़ निर्माण शीतला तालाब में 2 .50 लाख कातरो दशगात्र महिला शेड नर्माण 2.50 लाख

कोकड़ी शेड़ निर्माण कार्य शीतला मंदिर के पास 1लाख,कोड़िया टाईलस कार्य शासकीय सामुदायिक भवन में साहू पारा पास 2 लाख ,कोलिहापुरी सार्वजनिक मंच निर्माण आबादी पारा अंबेड़कर चैक पास 1.50 लाख ,कुथरेल शास.मद से निर्मित सांस्कृतिक भवन में सीढ़ी व टाईल्स कार्य (चन्द्राकर पारा) 3 लाख,कुथरेल सार्वजनिक चबूतरा में टाईल्स व शेड निर्माण गौरा गुड़ी चैरा के पास 1 लाख

कुथरेल मंच मे शेड निर्माण पू.मा.शा.बालक 50 हज़ार ,मचांदुर सार्वजनिक शेड़ व चेकर टाईलस कार्य शनिमंदिर चैक के पास 1 लाख, मचांदुर सौदर्यीकरण कार्य हनुमान चैक में 1 लाख,मतवारी सीमेंटीकरण कार्य सहाड़ादेव के पास 1 लाख, बिरेझर पेवर ब्लाॅक कार्य बाजार चैक भाठापारा 2.50 लाख बिरेझर शासकीय मंगल भवन में मरम्मत कार्य बस्ती पारा बिरेझर 2 लाख,बिरेझर सार्वजनिक मंच एवं कक्ष निर्माण।

भांठापारा जैतखाम के पास 4 लाख,बिरेझर सार्वजनिक चबूतरा निर्माण गौरा चारा के पास भांठपारा 50 हज़ार,रिसामा गार्डन के पास सौदर्यीकरण (प्रकाश व्यवस्था, पेवर ब्लौक, शेड़ निर्माण एवं गार्डन चेयर) बंगाली मुर्गी फार्म के सामने 2.50 लाख,रिसामा सार्वजनिक मंच निर्माण संतोष पाल घर के पास इंदिरा आवास पारा 1.50 लाख, रिसामा शासकीय मद से निर्मित सार्वजनिक मंचो का संधारण कार्य। 05 नग 2.50 लाख,थनौद सार्वजनिक भवन के पास पेवर ब्लाॅक कार्य देवांगन पारा में 2 लाख,थनौद पेवर ब्लाॅक कार्य बाजार चैक भांठापारा 2 लाख,

चिंगरी दशगात्र शेड निर्माण बड़े तालाब में 2.50 लाख ,चिरपोटी सार्वजनिक मंच संधारण व सौदर्यीकरण कार्य दुर्गा मंच के पास 3 लाख,चिरपोटी सीमेंटीकरण व सौदर्यीकरण कार्य नहर स्टाप डेम के दानो तरफ दरोगा खेत पास 3 लाख,निकुम शास.मद से निर्मित भवन में आहता व शौचालय निर्माण पटेल पारा 2.50,हनोदा सार्वजनिक जयस्तंभ चैक में स्टील ग्रील घेरा कार्य 50 हज़ार ,भानपुरी सार्वजनिक मंच निर्माण वार्ड क्रं. 04 में 1.50 लाख,भानपुरी सार्वजनिक स्अील रेलिंग कार्य। शिव मंदिर चैक में 1लाख,

पाउवारा सार्वजनिक मंच व कक्ष निर्माण कंकालीन तालाब पास 2 लाख,पुरई सार्वजनिक मंच मे शेड़ निर्माण रएमणीकपुर दुर्गा मंच पास 50 हज़ार,पुरई सार्वजनिक मंच में शेड निर्माण शिवपारा सरस्वती मंच 50 हज़ार,रसमड़ा सार्वजनिक मंच निर्माण शीतला पारा सरस्वती मंच पास 1 लाख,उमरपोटी सार्वजनिक मंच निर्माण उमरपोटी भांठा में 1. 50 लाख, उमरपोटी सार्वजनिक मंच निर्माण भांठापारा वार्ड 5 में 1.50 लाख,डुमरडीह सार्वजनिक मंच निर्माणवार्ड क्रं. 05 में 1 लाख,डुमरडीह शास. मद से निर्मित भवन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण वार्ड क्रं. 20 मंगल भवन पास 1.50 हज़ार,चंदखुरी सार्वजनिक मंच व कक्ष निर्माण वार्ड क्रं. 17 में 2 लाख,

चंदखुरी वार्ड क्रं. 19 में शासकीय भवन मरम्मत कार्य। दुर्गा मंच के पास 2 लाख,चंगोरी शासकीय भवन छत मरम्मत कार्य। आवास पारा लक्ष्मी मंच के पास 1 लाख,चंगोरी सांवजनिक मंच निर्माण मानस भवन पास 1.50 हज़ार,जंजगिरी सार्वजनिक स्टील रेलिंग कार्य दुर्गा चैक आबादी पारा में 50 हज़ार

जंजगिरी तारा जाली घेरा कार्य साहू पारा सार्वजनिक सामुदायिक भवन से सतनाम पारा भवन तक 2 लाख,
अंडा सार्वजनिक मंच में शेड़, चेकर टाइ्रल्स व बाउण्ड्रीवाल कार्य भाठापारा 5 लाख,अंडा वार्ड क्रं. 03 सार्वजनिक मंच में शेड़ व चेकर टाईलस कार्य दुर्गा मंच में 1लाख अंजोरा ख मंच निर्माण।

मंगल भवन पास आबादी पारा 1.50 लाख,अंजोरा ख मंच व शेड निर्माण शा.उ.मा.शाला मे 2 लाख,आमटी सार्वजनिक मंच में शेड निर्माण साहू पारा 1.50 लाख,आमटी शेड निर्माण आंगनबाड़ी के.क्रं 2 में 50 हजार नगपुरा सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा में 5 लाख की राशि स्वीकृत हुआ है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।