देवशरण सेन बने राजनांदगांव की आवाज, सेन समाज को संगठित करने चलेगा अभियान

प्रदेश सेन समाज की बैठक में राजनांदगांव से देवशरण सेन ने निभाया प्रतिनिधित्व

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश सेन समाज की आवश्यक बैठक रायपुर के मयाराम सुरजन लोकायन भवन (भाजपा कार्यालय के पास) में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राम सेन ने की। इस अवसर पर समाज को सशक्त बनाने एवं शासन में अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व दिलाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राम सेन, सचिव किशन सेन, उपाध्यक्ष आसुतोष श्रीवास, छत्तीसगढ़ शिल्प कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री मोना सेन, प्रदेश संरक्षक गौरीशंकर श्रीवास, अधिकारी–कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लोकनाथ सेन, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण सेन सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश व जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व जिला संयोजक देवशरण सेन ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेशभर में सेन समाज को संगठित व मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही शासन–प्रशासन से मांग की जाएगी कि सेन समाज को शासन में उपयुक्त प्रतिनिधित्व मिले और विभिन्न नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में अधिक से अधिक एल्डरमैन बनाए जाएं। बैठक में प्राप्त समाज के विभिन्न आवेदन पत्रों पर भी सकारात्मक निर्णय लिए गए।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।