राजनांदगांव : उद्यनिकी विभाग के कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश शर्मा से कलेक्ट्रेट शाखा में स्थित उनके कार्यालय में कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक व व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विक्की पटेल ने सौजन्य मुलाकात किया।
श्री शर्मा से सार्थक चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान के मार्गदर्शन में समाज के लघु किसान व छोटे वर्गों के किसान को उद्यनिकी से कैसे लाभ मिले इस पर गहन चर्चा किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य पवन पटेल, प्रदेश महामंत्री हरीश पटेल, प्रदेश युवा रक्तवीर गुलशन पटेल, युवा सांथी छन्नू पटेल, नितेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट