निगम प्रशासन के द्वारा 8 साल के बाद भी 2015 के एसो, आर दर से निगम ठेकेदारों से कार्य करने दबाव बना रहे हैं – शिव वर्मा

राजनांदगांव : नगर निगम के सभापति शिव वर्मा ने बताया कि ने बताया कि 8 साल बाद भी निगम प्रशासन ठेकेदारों को 2015 के एसो, आर से कार्य करने दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में निर्माण सामग्री में  बढ़ती महंगाई तथा  अधिक कमीशन के  कारण कोई भी ठेकेदार कार्य करना नहीं चाहते ।



2015 के एसो, आर  उस समय और अभी वर्तमान में महंगाई दर बहुत अधिक है। महंगाई को ध्यान रखते हुए अभी वर्तमान में नए एसो, आर दर घोषित करना चाहिए। शिव वर्मा ने बताया कि इस दिशा पर अभी तक सत्ता में बैठे किसी भी जनप्रतिनिधि तथा निगम प्रशासन को ठेकेदारों के प्रति कोई रुचि नहीं है। इसका कारण भी ठेकेदार काम करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ठेकेदारों के द्वारा कार्य करने के बाद भी उन्हें राशि नहीं मिल है। जिसके कारण ठेकेदार कार्य लेकर काम नहीं कर रहे।



शिव वर्मा ने बताया कि अभी वर्तमान में नए एसो आर दर घोषित कर टेंडर करना चाहिए। जिससे ठेकेदारों को कार्य करने में रूचि भी हो। वर्मा ने कहा कि नगर निगम के महापौर 2015 के एसो, आर दर समाप्त कर 2023 के आधार पर नया एसो आर दर घोषित करना चाहिए।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।