महतारी वंदन योजना को लेकर विवाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

किरीट भाई ठक्कर, गरियाबंद : नगर के वार्ड नं 6 में महतारी वंदन योजना के तहत फार्म भराने को लेकर विवाद की बात सामने आयी है ,भाजपा से राजिम विधान सभा प्रत्याशी रोहित साहू के पक्ष में प्रचार करते हुये फार्म भर रही दो महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत हुई है। इस बाबत जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता नगर के वार्ड नं 6 पहुंच गये थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा और तहसीलदार प्रवीण पोर्ते तुरंत पहुंच गये थे। बताया जा रहा है कि 2 महिला कार्यकर्ताओ को पूछताछ के लिये थाने ले जाया गया, वही कुछ युवकों के मौके से हुए फरार होने की सूचना है। पुलिस ने महिलाओं के पास से महतारी वंदन योजना के फार्म व मतदाता सूची जब्त करने की कार्यवाही की है।

महिलाओं को पूछ ताछ के लिए हिरासत में लेने की बात भी सामने आई है। मौके पर पहुंचे अपर कलेक्टर हितेश पिस्दा के अनुसार किसी भी पॉलिटिकल पार्टी द्वारा किसी नई योजना को लेकर चुनाव के दौरान फार्म भरवाना आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।