पहले भुगतान फिर मतदान.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में पीड़ित निवेशकों का सम्मेलन

पाटन : पाटन विधानसभा में आज जनपद पंचायत के सामने सभा स्थल पर पीड़ित निवेशकों का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पीड़ित निवेशकों के हित में निरंतर संघर्षरत पंजीकृत संगठन जैसे कि छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ, आल इन्वेस्टर्स सेफ्टी आर्गनाइजेशन, कायाकल्प ग्रामीण लोक कल्याण समिति पाटन, समस्त निवेशक संघ पाटन विधानसभा, इस सम्मेलन के मुख्य पदाधिकारी माननीय श्री गणेश राम देवांगन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आल इन्वेस्टर्स सेफ्टी आर्गनाइजेशन



नरेश सागरवंशी प्रदेश अध्यक्ष आल सेफ्टी आर्गनाइजेशन,गगन कुंभकार प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अभिकर्ता संघ, नंदकिशोर साहू प्रदेश संयोजक, एवं समस्त मुख्य पदाधिकारियों व सैकड़ों निवेशक कार्यकर्ताओं की सादर उपस्थिति रही। सम्मेलन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। सम्मेलन के माध्यम से जो चिटफंड कंपनियों में निवेशकों का जमा पैसा वापसी हेतु, एवं सभा के माध्यम से सरकार को संदेश पहुंचाया जा रहा कि पहले भुगतान फिर मतदान की बात कही जा रही है।

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।