राजनांदगांव : शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. के.एल टांडेकर व वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में बी. कॉम. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को गरियाबंद जिले के पर्यटन स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
विद्यार्थियों द्वारा गरियाबंद जिला के भूतेश्वर महादेव, चिगपगार जलप्रपात, जतमई जैसे प्राकृतिक वातावरण से आच्छादित स्थलों का भ्रमण किया गया। जिसमे कुल 38 विद्यार्थी शामिल हुए। छात्रों ने पर्यटन स्थलों के भ्रमण के साथ इन स्थलों पर पर्यटन विकास एवं पर्यटन से रोजगार की अपार संभावनाओं को व्यक्त किया।