जिले में स्थापित चेकपोस्ट का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधिक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने कल जिले में स्थापित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। आपको बता दें निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट बनाया गया है।



इसी कड़ी में पटना थाना के अंतर्गत डुमरिया एवं कुडेली सरभोका में लगे चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यरत कर्मियों से कहा कि स्थानीय व अन्य जिले, राज्य से आने-जाने वाले वाहनों को कड़ाई से जांच करें। साथ ही संदिग्ध वाहनों की पड़ताल कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।



निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत गठित किए जाने वाले विभिन्न दलों एफ.एस.टी., वी.एस.टी., वी.वी.टी. एवं वी.एफ.टी. के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो को बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले वासियों एवं वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन जांच में सहयोग करें ताकि निर्बाध रूप से निर्वाचन कार्य सम्पन्न हो सकें।



Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।