* सरपंच रेखराम सोनवानी की अगुवाई में ग्रामवासियों ने लिया संविधान पालन का संकल्प…
* रमपुरा में संविधान दिवस कार्यक्रम सफल, बच्चों से बुजुर्गों तक ने दिखाई सक्रिय भागीदारी…
रमपुरा/साजा(संतोष देवांगन): भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर आज ग्राम पंचायत संबलपुर के अंतर्गत ग्राम रमपुरा में संविधान दिवस कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सरपंच रेखराम सोनवानी के नेतृत्व में किया गया, जहां ग्रामीणों, युवाओं और स्कूली बच्चों ने संविधान के महत्व और मूलभूत अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता व्यक्त की।
वहीं कार्यक्रम में सरपंच रेखराम सोनवानी ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक आत्मा है।
उन्होंने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि वे संविधान में निहित मूल्यों, समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।




