रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीते 2 दिनों से हुई बेमौसम झमाझम बारिश से हुए किसानों के साथ आम लोगों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है ।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि, मार्च के महीने में असमायिक वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली की वजह से जन-धन के साथ खड़ी फसलों को भी क्षति हुई होगी। प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि, मकान क्षति, पशुहानि तथा फसल क्षति की भरपाई के लिए प्रभावित व्यक्तियों को नियमानुसार सहायता राशि की भुगतान करने की कार्यवाही करें।