अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में अयोजित परम पूज्य गुरुघासी दास जयंती समारोह एवं मंडई मिलन समारोह ।
आपको बता दें कि प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी गुरूघासी दास जयंती के पावन पर्व में मंडई मिलन समारोह का अयोजन किया गया है जहां बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जी के ओ.एस.डी. आशीष वर्मा जी, विशेष अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू जी, अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर जी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग संजय यदु जी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को खेल समान दिया गया ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता महेंद्र साहू जी , धर्मेन्द्र साहू जी , उमेश साहू जी , घनश्याम साहू जी, सेक्टर प्रभारी भरत वर्मा जी, अनिल सिरसिहा जी , ग्राम पंचायत के सरपंच मोहन साहू जी सहित पंच गण, सतनामी समाज के पदाधिकारी एवं समस्त ग्रामवासी उपास्थित रहे। कार्यक्रम के संचालक ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुरेन्द्र साहू जी ने किया ।