मुख्यमंत्री ने पोला त्यौहार के अवसर पर क्षेत्र की जनता को दी बड़ी सौगात

पाटन । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार पोला के अवसर पर क्षेत्रीय जनता को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज ग्राम उफरा और ग्राम रवेली के मध्य खारून नदी पर 8 करोड़ 35 लाख 81 हजार रूपए की लागत से नव निर्मित पुल का लोकार्पण कर आवागमन हेतु जनता को समर्पित किया। खारून नदी पर पुल निर्माण हेतु क्षेत्रीय जनता द्वारा वर्षों से मांग की जाती रही है।

वर्तमान में पुल निर्माण हो जाने से क्षेत्र के 24 ग्रामों की लगभग 50 हजार की जनसंख्या लाभान्वित होंगे। पुल निर्माण से क्षेत्रीय जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण हो गई है। साथ ही राजधानी रायपुर का दुर्ग जिला मुख्यालय से सीधा आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज ग्राम उफरा के खारून नदी के तट पर बाबा कुटीर हनुमान मंदिर का दर्शन किया। उन्होंने यहां पर हनुमान जी का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ग्राम महुदा में आयोजित पोला महोत्सव में शामिल हुए।

इस अवसर पर पोला महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गांव के युवा, बुजुर्ग और पहुना बहनों को पोरा तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जी ने बैलों का पूजा अर्चना किया और बैल दौड़ का शुभारंभ किया।

महोत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत सभापति मोनू साहू, अपेक्षा बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर ,जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष रामबाई गजानन सिन्हा, उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष संजय यदु, ग्राम पंचायत महुदा के युवा सरपंच मनोज साहू, ग्राम पंचायत उफर के सरपंच ढाल सिंह ठाकुर, नगर पालिका अमलेश्वर के उपाध्यक्ष उमेश साहू, युवा नेता धर्मेंद्र साहू, सेक्टर प्रभारी युगल किशोर साहू, मीडिया प्रभारी परसराम साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।