छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बनने वाले है, ट्विटर पर दी खुशखबरी

रायपुर : छत्तीसगढ़ के लाडले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बनने जा रहे हैं। और यह खुशखबरी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर के दी। उन्होंने बताया कि दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के बेटे चैतन्य बघेल की शादी 6 फरवरी को बैंकर ख्याति वर्मा से हुई थी। मूल रूप से बलौदा बाजार का वर्मा परिवार रायपुर में रहता है।

नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में दोनों ने फेरे लिये थे। इस विवाह समारोह में देश भर से राजनीतिक हस्तियां पहुंची थीं। रविवार की दोपहर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। इसमें उनके कुर्ते की जेब पर टाईनुमा एक टैग लगा हुआ दिख रहा है। जिस पर लिखा है – DADA To Be। और इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा, दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री के इस पोस्ट पर लोगों की बधाइयां मिल रही हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।