माँ बम्लेश्वरी के आशीर्वाद लेने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

(संतोष देवांगन) डोंगरगढ़ : नवरात्री का आज दूसरा दिन है। पुरे देशभर के देवी स्थलों में माता के भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सपरिवार डोंगरगढ़ पहुंचे और माँ बम्लेश्वरी का आशीर्वाद लिया। बता दे कि, आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है।



वहीं, हर बार की तरह शारदेय नवरात्री पर माँ बम्लेश्वरी के धाम डोंगरगढ़ में आस्था की ज्योति जगमगाने लगी है। मनोकामना पूर्ती के लिए श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश स्थापित कराएं। ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने वालों में ना सिर्फ भारत बल्कि प्रवासी भारतीय भी शामिल है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में आचार संहिता प्रभावी है।





और यही वजह है कि, देवी स्थलों में दर्शन के अर्थ से पहुंचने वाले नेताओं के लिए किसी तरह की विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। चुनाव आयोग (ECI) के निर्देश पर सुरक्षा के अलावा व्यवस्था प्रबंधन के निर्देश जरूर मिले है। और साथ ही आयोग नेताओं के प्रवासों की वीडियोग्राफी भी करा रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।