गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राजपाल ने किया ध्वजारोहण, देखिए लाइव

(संतोष देवांगन) दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर ध्वजारोहण किया। जगदलपुर के लालबाग मैदान में 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है।

Advertisement

देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। ‘एक्स’ पर लिखे अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!’

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ध्वजारोहण, देखिए लाइव

राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस पर राजभवन में किया ध्वजारोहण

(संतोष देवांगन) रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने 75वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर आज सुबह राजभवन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने इस अवसर पर राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, उनके परिजनों तथा बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद राज्यपाल ने बच्चों को चॉकलेट भी बांटे। समारोह में राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, राज्यपाल के विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव सहित राजभवन सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, देखिए लाइव 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।