रानीतराई कॉलेज में 1 जुलाई से कक्षाएं प्रारम्भ

रानीतराई : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में 1 जुलाई से GB समस्त संकायों के प्रथम वर्ष की कक्षाएं प्रारम्भ हो जायेंगी। छात्र- छात्राएं प्रात: 10.30 बजे महाविद्यालय में उपस्थित हों । उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि छात्र-छात्राओं को प्रवेश एवं अध्ययन में कोई असुविधा न हो इसके लिए HELP DESK का गठन किया गया है जो इनकी मदद करेंगे।
हेल्प डेस्क “प्रभारी कु.रेशमी महेश्वर, सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) तथा अंबिका ठाकुर बर्मन को बनाया गया है। कोई भी समस्या के समाधान के लिए इनसे संपर्क कर सकते है। डॉ. शुक्ला ने बताया कि कला संकाय (Arts) के विभागाध्यक्ष चंदन गोस्वामी (सहायक प्राध्यापक- अर्थशास्त्र), शगुफ़्ता सिद्दीकी (सहायक प्राध्यापक- अँग्रेजी),वाणिज्य संकाय (Commerce)की विभागाध्यक्ष कु. रेशमी महेश्वर, विज्ञान (Science)संकाय की विभागाध्यक्ष कु. भारती गायकवाड़, अंबिका ठाकुर बर्मन, अराधना देवांगन, कु.रेणुका वर्मा से अकादमिक एवं अध्यापन सम्बन्धी जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं ।
B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।