रायपुर : प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ का बैठक सत्यम बिहार कॉलोनी रायपुरा में सम्पन हुआ, इस बैठक में दावा आपत्तियों का निराकरण किया गया एवम सम्भावित सदस्यों की अंतिम सूची अतिशीघ्र जारी करने का प्रस्ताव पारित किया गया। आगामी चुनाव निष्पक्ष करानेे लिए बैठक में शामिल जिला के अध्यक्षों ने चुनाव अधिकारी की घोषणा करने की सुझाव दिया ।
सर्वसम्मति से आगे की समस्त चुनावी कार्य सम्पन्न कराने के लिए अधिवक्ता दिनेश देवांगन देवपुरी वाले को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया । चुनाव की नामांकन, चुनाव तिथि चुनाव अधिकारी के द्वारा अति शीघ्र घोषणा कर दी जाएगी । वही चुनाव कोंडागांव में होना तय हुआ है । कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के सभी प्रमुखों से अपील एवं आग्रह किया है की वे समाज हित के लिए सब मिलजुलकर समाज को आगे बढ़ाए । इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन,का.सचिव परस देवांगन,पोषण देवांगन,संरक्षक श्री मुरली देवांगन,बलदाऊ भाले पाटन, मेघनाथ देवांगन,किरण देवांगन,जिलाधयक्ष केदार देवांगन बालोद,पुराणिक देवांगन दुर्ग, ईश्वर देवांगन रायपुर,सोहन देवांगन गरियाबंद,मणिशंकर देवांगन कोंडागांव,धनुष देवांगन,शरद देवांगन,मनोहर देवांगन, रवि देवांगन,गोपाल देवांगन,भजन देवांगन, अजय देवांगन,जयप्रकाश देवांगन,मनीष देवांगन,चम्पालाल देवांगन, उर्मिला देवांगन,दुर्गा देवांगन,सत्येंद्र देवांगन ,ज्योति देवांगन,रेखराम देवांगन,जनक देवांगन,रोहित देवांगन,शिवशंकर देवांगन जितेंद्र देवांगन,आनन्द देवांगन, सहित समाज के पदाधिकारि एवम सदस्य टोटल 71 लोग उपस्थित हुए।