अभिषेक सेन, बेल्हारी : बेल्हारी स्कूल में बच्चों की प्रतिभा एवं कला को निखारने आज विद्यालय पर बाल मेला का आयोजन हुआ! छोटे बच्चों ने विशेष प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल लगाया, वही कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बच्चों के ही स्टाल पर जाकर व्यंजन खरीदे और जाकर स्वाद लिया। और साथ ही बच्चों के द्वारा खेल का आयोजन भी किया कुर्सी दौड़ और गिलास पर निशाना लगाओ बाल मेले में ही कहीं गुपचुप, मोमोस, इटली, समोसा, गुब्बारा पर निशाना ,झूमर, फोटो, पान ठेले इत्यादि लगाए थे।
जिसके साथ ही स्कूली बच्चों ने हाल में यही पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा आर्ट गैलरी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी! यह सभी स्कूल प्राइमरी स्कूल,मिडिल स्कूल, हाई सेकेंडरी परिसर में स्टाल लगाकर दिखाया गया। कार्यक्रम में शामिल- प्राचार्य श्री -वाय.के साहू, तोषणलाल साहू ,उत्तम पटेल, बी,आर साहू, सी.एल. ठाकुर,बी. एल कौशिक, कमलेश साहू, नीता वर्मा, नीतू नायक, ललिता ठाकुर, हेमावती ,योगेश्वरी साहू ,सुनील तिवारी, अनीता शर्मा,सलमा रुही, रुकमणी अय्यर सहित समस्त स्टाफगण व स्कूली बच्चों ने आनंद लिया।
वहीं गांव वालो ने भी लिया आनंद – युवराज साहू ,थानेश्वर साहू, अभिषेक सेन,राजा बंसोड, ओमप्रकाश प्रजापति,हेमंत प्रजापति ,रोहन प्रजापति ,दुर्गेश साहू,मोनू ,टिंकू प्रजापति,नंदकिशोर साहू, महेश साहू,गजेन्द्र साहू, भेन चन्द्राकर, सुरेश बन्छोर, महेश मेश्राम, धैर्य साहू, जयंत साहू सहित समस्त ग्रामवासी ने बाल मेला का आनंद लिया।