इंडिया, रसिया, उक्रेन, जॉर्जिया, यू एस ए, काजिकस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल शामिल
रायपुर : Chief Minister Trophy : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ , खेल एवं युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा 20 वर्षों के बाद पुनः छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट (Chhattisgarh Chief Minister’s Trophy International Grandmasters Chess Tournament) का आयोजन वृहद स्तर पर 18 सितंबर से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाना है। इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज के दिग्गज शामिल होंगे।
इस आयोजन की प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव एवं प्रदेश शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा, विनोद राठी महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ, हेमंत खुटे कार्यकारी महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ, चीफ मिनिस्टर की ट्राफी चीफ कोऑर्डिनेटर सौम्या बत्रा उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन मील का पत्थर
आयोजन समिति के चेयरमैन व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट पूर्व में वर्ष 2002 मे अपार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। दो दशक के लंबे अंतराल के बाद दोबारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से देश- प्रदेश के शतरंज खिलाडियों के लिए यह टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित होगा ।
टाइटल नार्म टूर्नामेंट
वही श्री होरा ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय महत्व के इस आयोजन से ना केवल छत्तीसगढ़ राज्य अपितु पूरे भारत का नाम विश्व शतरंज के मानचित्र पर अवलोकित होगा। इस आयोजन से देश प्रदेश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने, जी एम व आई एम नॉर्म एवं टाइटल प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध होगा। निश्चित रूप से इस आयोजन के दूरगामी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
इस तरह के आयोजन का देश मे अब भी अभाव
इस स्तर की स्पर्धाओं के आयोजन का देश मे अब भी अभाव है जहाँ पर हाई रेटेड खिलाड़ी एक प्लेटफॉर्म में खेल सकें। यही कारण है कि भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टाइटल प्राप्त करने के लिए यूरोपीय देशों में जाना पड़ता है, जिससे खिलाडियों को अत्यंत आर्थिक तनाव एवं दबाव में रहना पड़ता है अनेको प्रतिभाएं तो भाग लेने से वंचित हो जाती है।
विजेता खिलाडियों को मिलेंगे 35 लाख रुपये पुरस्कार राशि
इस स्पर्धा में विजेता ट्रॉफी के आलावा कुल 35 लाख रुपये पुरस्कार राशि रखी गई है। प्रतियोगिता दो कैटेगरी अर्थात मास्टर्स व चैलेंजर्स के रूप में करायी जा रही है। मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये एवं ट्रॉफी तथा चैलेंजर्स में 12 लाख रुपये एवं ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप विजयी खिलाडियों को दिए जाएंगे। वहीँ इस टूर्नामेंट का आयोजन लगभग 1 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से कराया जायेगा।
इंडिया सहित कुल 15 देशों की अब तक एंट्री
सी एम ट्रॉफी में भाग लेने वाले देशों में इंडिया, रसिया, उक्रेन, जॉर्जिया, यू एस ए, काजिकस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल सहित 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है।
होटल ग्रेंड इम्पीरिया और शगुन फॉर्म में होगा आयोजन
मास्टर्स केटेगरी की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया एवं चैलेंजर्स केटेगरी की स्पर्धा शगुन फॉर्म वी आई पी रोड रायपुर में संपन्न होगी। उक्त स्पर्धा 10 चक्रों में संपन्न होंगी तथा प्रति दिवस 1 ही मैच अपरान्ह 3 बजे से खेला जाएगा। वहीं चैलेंजर्स का मुकाबला शगुन फार्म में होगा। जहाँ खिलाड़ी प्रति दिन दो-दो चक्र प्रातः 9 बजे व अपरान्ह 3 बजे से खेल सकेंगे।
भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले दिग्गज खिलाड़ियों में अब तक 16 ग्रैंडमास्टर्स,17 इंटरनेशनल मास्टर्स, 02 वीमेन ग्रैंडमास्टर्स, 08 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर्स , 05 फीडे मास्टर्स एवं 200 ईलो रेटेड खिलाडियों के नाम शुमार है। रजिस्ट्रशन की अंतिम तिथि 12 सितम्बर तक रखी गई है जिसमे और ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों के आने की सम्भावना है।
मुख्य निर्णायक
महाराट्र के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक स्वप्निल बंसोड़ को अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा मुख्य निर्णायक का दायित्व सौपा गया है भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक महाप्रबंधक एवं अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अलंकार भिवगड़े उप मुख्य निर्णायक होंगे। इनको सहयोग करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के 20 अनुभवी निर्णायकों का सहयोग प्राप्त होगा।
सी एम ट्रॉफी का लाइव प्रसारण
इन स्पर्धाओं के चुनिंदा 50 खेलो का विश्व की प्रमुख चेस साइट के माध्यम से प्रतिदिन लाइव प्रसारण किया जावेगा । इसका जिम्मा तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक श्री आनंद बाबू को दिया गया है जिन्होंने 44 वे विश्व शतरंज ओलिंपियाड में सफलता पूर्वक 700 लाइव गेम का प्रसारण कर विश्व कीर्तिमान बनाया था।