दुर्ग-पाटन : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी आज अपने प्रवास पर पाटन पहुंचे हुए थे। वह पाटन के हेलीपैड से सीधे दैमार के लिए रवाना हुए । दैमार जाने के दौरान उनके अगवानी सतनाम समाज के लोगों तथा युवा कांग्रेस के युवाओं के द्वारा बाइक रैली निकालकर किया गया ।
हेलीपेड में उनका जोशीला स्वागत नगर के मुखिया भूपेंद्र कश्यप, जनपद पंचायत पाटन अध्यक्ष रामबाई सिन्हा, चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड छ.ग. अध्यध तरुण बिजौर, अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कलेक्टर व एसपी हेलीपैड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का स्वागत किया। जिसके बाद सीएम बघेल सीधे दैमार के लिए रवाना हुए ।