दुर्ग : संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का आयोजन दिनांक 13-14 दिसंबर 2022 को भिलाई विद्यालय सेक्टर2 के खेल मैदान पर दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल के कुशल नेतृत्व में किया गया।दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले जिला क्रमशः मानपुर मोहला-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई,कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लिए।प्रतियोगिता में गिल्ली-डंडा, पिट्टूल,संखली,लंगड़ी-दौड़,कबड्डी, खो-खो,रस्साकस्सी,फुगड़ी,भौंरा, बांटी, बिल्लस,100 मी दौड़,गेड़ी दौड़,लंबी-कूद का खेल महिला पुरुष दोनों वर्ग मे आयु वर्ग 0-18 वर्ष,18-40 वर्ष और 40 से ऊपर मे हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा के मुख्य आतिथ्य मे हुआ।सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर पूजा अर्चना कर राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का गान किया गया।तत्पश्चात अतिथि स्वागत कर अतिथियों का खिलाड़ियों ने आशीर्वाद भाषण सुना सभी ने भुले बिसरे खेलों को फिर से जीवंत करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया।समापन समारोह में पुनः मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरुण वोरा, विशेष अतिथि रिसाली निगम महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, चरौदा निगम महापौर श्री निर्मल कोसरे का सानिध्य प्राप्त हुआ।जिन्होंने विजयी खिलाड़ियों को अपने हाथों से प्रस्सति पत्र एवं मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया।23 गोल्ड मेडल जीतकर बालोद जिला ने ओवरआल चौंपियनशीप का खिताब जीता,19 गोल्ड मेडल जीतकर दुर्ग जिला द्वितीय स्थान प्राप्त किया और 15 गोल्ड मेडल जीतकर राजनांदगांव तृतीय स्थान पर काबिज होने मे कामयाब रहा।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, सहायक संचालक क्रीड़ा शिक्षा विभाग श्रीमती कल्पना स्वामी, सहायक संचालक शिक्षा श्री अमित घोष,सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री विलियम लाकड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा श्री तनवीर अकील, पी जे सेबीस्टीयन,सभी व्यायाम शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।