खम्हरिया में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का हुआ आयोजन

पाटन : पाटन विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया में राजीव युवा मितान क्लब और ग्राम पंचायत खम्हरिया के तत्वधान में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस में 0-18 व 18-40 वर्ष के बालक/बालिका व महिला/पुरुषो के द्वारा बड़े ही उत्साह पुर्वक बांटी, भौरा, गेड़ी, रस्सीकूद, पित्टूल, बिल्लस, सन्खली, रस्सकसी, फुगडी, लांगडीदौड़ का खेल खेला गया ।



जिसमें सरपंच, पंचगण, वरिस्ठ नागरिक, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यगण व पदाधिकारी, ग्रामीण व प्रातिभगियो की उपस्थिति में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राजकीय गीत से खेल का आरम्भ किया गया । छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का संचालन राजीव युवा मितान की अध्यक्ष द्रोपती जिवेश साहू के द्वारा किया गया।



सरपंच सुखीराम यादव के द्वारा उत्साह वर्धनउद्बोधन के साथ, मिडिल स्कूल की प्राचार्य संगीता मसीह एवं विद्यालय के समस्त शिक्षिकाओ का विषेश सहयोग के साथ युवा मितान के साथी स्वाति चंद्रकार, केशरी साहू, कविता देश्लह्रे, रंजना कुर्रे, हरि कुर्रे, आशीष चंद्रकार, नूतन संदिल, सतीश सोनवानी, डोमन सोनवानी, समय लाल निर्मलकर, पंचगण कौशिल्या सोनवानी, सनत देश्लह्रे, भिमेश्वरी साहू, किरण देश्लह्रे,रोजगार सहायक जिवेश कुमार साहू,सचिव डोमेन्द्र पटेल,ओपरेटर मिथलेश ओझा,कुम्लाल साहू,फुलसींग साहू,धर्मेंद्र देवंगन के विशेष सहयोग से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।



विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरुष्कार वितरण कर राजीव युवा मितान की अध्यक्ष द्रोपती साहू ने सभी का अभार व्यक्त किया और बताया कि, हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया हमर कका भूपेश बघेल जी का धन्यवाद। अपनी छत्तीसगढ़ी परम्परा को बचाये रखने व संसकृति व सभ्यता को बढावा देने और अपनी परम्पराओ को पुन: जीवित कर हर लोगो को जागरुक करने का बहुत अच्छा पहल बताया गया।

Advertisement

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।