राजनांदगांव : पुराना जिला चिकित्सालय के पास साहू सदन में 24 दिसंबर को साहू युवक – युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित है। जिसमें प्रदेश भर के कई वीआईपी इकट्ठे होंगे। जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11:00 संत माता कर्मा की आरती पूजा होगी। फिर दोपहर 12:00 बजे साहू युवक – युवती परिचय सम्मेलन उनके अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
दोपहर 2:30 बजे नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन होगा। उपरांत 3:00 बजे अतिथियों का सत्कार होगा साथ ही उनका उद्बोधन होगा।इस अवसर पर सामाजिक दर्पण पत्रिका का विमोचन होना भी सुनिश्चित है। आयोजन को सफल बनाने की अपील जिला अध्यक्ष भागवत साहू, सलाहकार ह्यूमन साहू, मोती साहू, संरक्षक डॉ. नरेंद्र साहू, कमल किशोर साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू, शैलेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष नोबेल साहू एवं महामंत्री नीलमणी साहू ने सामवेत तौर से की है।
आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे। जबकि उपमुख्यमंत्री अरुण साव आयोजन के चीफ गेस्ट होंगे। जबकि अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू करेंगे। आयोजन में कई विधायक पूर्व विधायक एवं पार्टी संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। इस अवसर पर साहू समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी नीलमणी साहू ने दी है।