छत्तीसगढ़ राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन क्षेत्रों में होगी जबरदस्त बारिश

रायपुर : राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में बीती रात जबरदस्त बारिश हुई है। अचानक शुरू हुई भारी बारिश ने लोगों को उमस से राहत तो दिलाई लेकिन कई जगहों पर जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  आपको बता दे कि, मौसम विभाग ने आज भी पुरे छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई है।



मौसम विभाग ने बस्तर संभाग को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबीक दक्षिण बस्तर में भारिश होगी। वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों में भी भारी बारिश होगी। ऐसे में मौसम विभाग (weather department) ने लोगों से अपील की है कि, आवश्यक काम आने पर ही घर से बाहर निकले। वहीं दूसरी ओर देर रात अचानक हुई बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिसके कारण से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।