छत्तीसगढ़ समृद्ध राज्य, लेकिन एक भी फार्मा इंडस्ट्री नही

रायपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् फार्माविजन के तत्वाधान में सरस्वती शिक्षा संस्थान रोहिणी पुरम में फार्मेसी विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन एवं फार्मा विजन का पोस्टर विमोचन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के सभी फार्मेसी कॉलेजों के विद्यार्थी उपस्थित रहे इसमें मुख्या वक्ता के रूप में डॉ. अम्बर व्यास जी असिस्टेंट प्रोफेसर रविवि उपस्थित रहे जिन्होने फार्मेसी सेक्टर के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दिए।

उन्होंने कहा कि फार्मा प्रोफेशन विगत २५ वर्षों में अत्यधिक विकसित हुआ हुआ है एवं आज देश भर में जितने फार्मासिस्ट तैयार हो रहे हैं उससे एवं उससे फार्मेसी फील्ड के विभिन्न क्षेत्रों में जितने भी अवसर विकसित हो रहे हैं उनके लिए पर्याप्त संख्या में फार्मासिस्ट तैयार किये जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को पेटेंट एवं रिसर्च की ओर अग्रसर होना चाहिए एवं आप में अपार संभावनाएं है तथा कठिन परिश्रम से बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है साथ मे डॉ.आशुतोष मंडावी जी अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे और बताया कि छत्तीसगढ़ एक समृद्ध राज्य है,लेकिन यहां एक भी फार्मा इंडस्ट्री नही है इस पर राज्य सरकार एवं उद्योगपतियों को अवगत कराया जाए जिससे छत्तीसगढ़ मे इंडस्ट्री स्थापित हो और फार्म सेक्टर छत्तीसगढ़ में विकसित हो सके सभी विद्यार्थियों ने इसमें फार्मा विजन का सहयोग एवं कार्य करने की बात कही है।

इस कार्यक्रम में वैभव त्रिपाठी जी,योगेश साहू जी फार्मा विजन प्रदेश संयोजक,शुभम जायसवाल जी रायपुर महानगर संगठन मंत्री,अमन थिंक इंडिया प्रदेश संयोजक,तिलकनाथ महानगर मंत्री,दीपक साहू जी रायपुर प्रमाविजन प्रमुख एवं लिलेश कुमार साहू जी,आशुतोष,अनमोल,संजू,शुभम,धर्मेश एवं समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।