अमलेश्वर : पाटन विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव(एम) के महामाया मंदिर में चैत नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के खुशहाली की कामना के लिए मा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र श्री चैतन्य बघेल जी(बिट्टू भईया) ,मुख्यमंत्री के OSD श्री आशीष वर्मा जी ,एवं OSD श्री मनीष बंछोर जी पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किये । आपको बता दें मां महामाया मंदिर तालाब किनारे विराजमान है जो क्षेत्र का आस्था का केंद्र है यहां आसपास के लोग मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करते हैं।
इस अवसर पर अनिल चन्द्राकर विधायक प्रतिनिधि,सुमित चन्द्राकर अध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा,रोहित चन्द्राकर सेक्टर प्रभारी,हितेंद्र पटेल महामंत्री ,योगेश चन्द्राकर ,बबलू बंजारे ,वीकेस टंडन,हशमुख चन्द्राकर,धर्मेंद्र ,हर्ष टंडन,समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।