CG Weather Update : अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड 

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में नये साल की शुरुआत में अच्छी ठंड पड़ रही है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कुछ इलाकों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। कल से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज, वहीं माना में 10 डिग्री, बलरामपुर में 5 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक ,  अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है, मगर कुछ स्थानों पर 1-2°C की मामूली वृद्धि हो सकती है। गुरुवार को सबसे ज्यादा 30.4 डिग्री बीजापुर में दर्ज किया गया है। और बलरामपुर एक बार फिर सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के रूप में चक्रवाती परिसंचरण ईरान के मध्य भागों पर समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर बना हुआ है, तथा ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त बना हुआ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, जो अक्षांश 25°N के उत्तर में देशांतर 54°E के साथ चल रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।