रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी नौकरी (Government Job – Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जरुरी खबर है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (Chhattisgarh Police Department) ने 6000 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया आज (1 जनवरी 2024) से शुरू हो गई है।
अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) की आधिकारिक वेबसाइट https//cgpolice. gov.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं। (Police bharti) यह आवेदन छसबल में रिक्त आरक्षक (बैण्ड), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल नर्स, आरक्षक (श्वान दल) सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), फिमेल नर्स, (CG Police Bharti 2024) फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर, ड्रेसर पद के लिए शामिल है।
Police Vacancy 2024 : आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवार (eligible candidates) छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की (Chhattisgarh Police) की आधिकारिक वेबसाइट https//cgpolice. gov.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं। आपको बता दे कि, आवेदन पत्र (application) जमा करने की अंतिम तिथि (CG Police Bharti Last Date) 15 फरवरी की रात 11.59 बजे तक रहेगी।
आवेदन जमा होनेे के बाद महीनेभर के अंदर योग्य अभ्यर्थियों (eligible candidates) की लिस्ट जारी होगी। पीएचक्यू ने 4 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया था। 20 अक्टूबर 2023 से आवेदन जमा होना था। (Police bharti 2024) वहीं, जमा करने की अंतिम तिथि (CG Police Bharti Last Date) 30 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। लेकिन छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता के लागू होने के कारण इसे आगामी आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया गया था। जिसकी सूचना जारी कर अपरिहार्य कारणों से निरस्त करना बताया गया था।
आधिकारिक अधिसूचना (official notification) के मुताबिक, छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 559 पदों पर भर्ती होगी। वहीं, नारायणपुर क्षेत्र में 477 पदों पर भर्ती होगी। बीजापुर क्षेत्र में 390 पद, बस्तर क्षेत्र में 365 पद, दुर्ग क्षेत्र में 332 पद, बलरामपुर क्षेत्र में 259 पद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में 228 पद, गरियाबंद क्षेत्र में 186 पद, कोरबा क्षेत्र में 177 पद, बिलासपुर क्षेत्र में 168 पद, राजनांदगांव क्षेत्र में 160 पद और बालोद क्षेत्र में 128 पद भरे जाएंगे।