(संतोष देवांगन) रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 54 सीटों के साथ सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिलने का समय मांगा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौपेंगे। कुछ ही देर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजभवन पहुंचेंगे। आपको बता दें कि चुनाव परिणाम में कांग्रेस को भारी झटका लगा है। वहीं, छत्तीसगढ़ के 9 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है।
जिनमे अंबिकापुर से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, और साजा से रविन्द्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, आरंग से शिवकुमार डहरिया, सीतापुर से अमरजीत भगत, नवागढ़ से रुद्र गुरु, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल चुनाव और कोंडागांव से मोहन मरकाम हार गए हैं।