CG Assembly Election 2023 : CM बघेल और राहुल गांधी आज इन जिलों में करेंगे धुआंधार प्रचार

 CG Assembly Election ।   (संतोष देवांगन) रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए प्रचार प्रसार करने का आज आखिरी दिन है। प्रचार करने का अंतिम दिन राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का जमाव लगा रहने वाला है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में धुआंधार प्रचार-प्रसार करेंगे। जिसके बाद CM भूपेश बघेल दुर्ग जिले में रोड शो करेंगे।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज का कार्यक्रम

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। CM बघेल 12.10 को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 12.50 बजे बेमेतरा जिला पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे बीटीआई मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। आमसभा को संबोधित करने बाद CM बघेल दोपहर 2.10 बजे हेलीकॉप्टर से दुर्ग जायेंगे। दुर्ग शहर, वैशाली नगर, भिलाई नगर, अहिवारा में रोड शो करेंगे। लगभग 5 बजे भिलाई-3 के निवास लौटेंगे।



आज राहुल गांधी का कार्यक्रम

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं बेमेतरा और बलौदा बाजार में चुनावी सभा लेंगे। राहुल गांधी दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे बेमेतरा , BTI मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.50 बजे बलौदाबाजार स्टेडियम ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4.30 दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।