प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन रायपुर द्वारा स्वामी परमानन्द मेमोरियल हाईस्कूल औसर,(रानीतराई) में कैरियर गाइडेंस कार्यशाला

रानीतराई :- स्वामी परमानन्द मेमोरियल हाईस्कूल रानीतराई में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन रायपुर जो भारत के टॉपटेन एनजियो एजेसियों में 7 वॉ नंबर पर है के द्वारा कक्षा 6 वीं से 10 वीं तक के छात्रों को कैरियर गाइडेंस दिया जा रहा है जो लगातार 12 सप्ताह फरवरी तक चलेगा ।

जिसके अंर्तगत ऑटोमोबाइल(फोरव्हीलर& टूव्हीलर), ब्यूटीपार्लर, हेल्थकेयर&नर्सिंग, इलेक्ट्रॉनिक&इलेक्ट्रिकल, प्लम्बिंग, ड्राइपोल फॉलसिलिंग, वेल्डिंग, होटल मैनेजमेंट, टैली…….आदि अनेक कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है,स्कूल के प्राचार्य श्री निलेश्वर मेश्राम ने बताया कि कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन रायपुर के पवन साहू(क्लस्टर हेड),कोमल साहू (सेंटर हेड),पुष्पांजलि सिन्हा(मास्टर ट्रेनर),कोमल साहू (सेंटर हेड),ऋचा चौहान(यूथ ट्रेनर), अश्विनी कुमार (मेंटर) आदि के द्वारा छात्रों को प्रशिक्षित कर रहे हैं प्रशिक्षण के अलावा छात्रों को मीटिंग कैम्प,मैथ्स कैम्प,स्पोर्ट्स ….आदि की जानकारी दी जा रही है प्रशिक्षण प्रति शनिवार को दिया जाता है इस कार्यक्रम में अन्य स्कूल के छात्र भी प्राचार्य अनुमति लेकर भाग ले सकते हैं ।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।