राजनांदगांव : छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी के आव्हान पर राजनांदगॉव जिला ईकाई के द्वारा जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित कर समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगणों ने अपनी लंबित मांगो के समर्थन में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रस्तावित 5 दिवसीय हड़ताल के लिये रूपरेखा निर्धारित की।
यह बैठक शाम 5ः30 बजे से नया रेस्ट हाउस, रानीसागर रोड, राजनांदगॉव में आयोजित की गई जिसमें राजनांदगॉव जिले के विभिन्न कर्मचारी अधिकारी संगठन/संघों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रतिनिधित्व करने वाले संघो/संगठनो में मुख्य रूप से प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, छ.ग.अजाक्स संघ, छ.ग.लघुवेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, छ.ग. वाहनचालक कर्मचारी संघ, छ.ग. स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ।
छ.ग.राजस्व पटवारी संघ, छ.ग.अनियमित कर्मचारी संघ, छ.ग.ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, छ.ग. प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, छ.ग.शिक्षक संघ, छ.ग. राज्य पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ, कर्मचारी कल्याण संघ (क्षेत्रीय परिषद्), छ.ग.प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, छ.ग.वन कर्मचारी संघ, छ.ग.लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, छ.ग.डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियेशन, छ.ग.प्रदेश शिक्षक संघ, छ.ग.सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी संघ, छ.ग.राजस्व निरीक्षक संघ, छ.ग.सहायक शिक्षक फेडरेशन, छ.ग.आर.एम.ए.एसोशियेशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों एवं सदस्यों में जिला संरक्षकद्वय राजेश मालवे एवं एस.के.ओझा, जिला संयोजक डॉ.के.एल. टाण्डेकर प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे, कोषाध्यक्ष प्रतिनिधि कृतलाल साहू, पदाधिकारीगण रफीक खान, पी.आर.झाड़े, शरद शुक्ला, रामनारायण बघेल, सी.एल.चंद्रवंशी, संतोष चौहान, पूरनलाल साहू, डॉ.बी.पी.चन्द्राकर, , अरूण देवांगन, संजय तिवारी, कौशल कुमार शर्मा, , उत्तम फंदियाल, महेश साहू, गीता जुरेशिया, राज्य शेखर मेश्राम,बृजभान सिन्हा, हरीश भाटिया, संजय सिंह, सुदेश यादव, एन.एल.देवांगन, उपेन्द्र रामटेके, आनंद कुमार श्रीवास्तव,हरीशचंद यादव, मनीष मिश्रा, अब्दुल कलीम खान, सोहन निषाद, ,रामलाल साहू, दिलीप कुमार बारले, डॉ. के. के देवांगन , डॉ. माजीद अली ,संजय शोरी, भूपेंद्र देवांगन, असलम अंसारी, फाहिद कुरैशी, आर. के. मेश्राम,नेतराम वर्मा, मुकेश देवांगन।
रोशन साहू, नितिन देशमुख,सहित फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. के.एल.टाण्डेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि आगामी 25 जुलाई से 29 जुलाई को प्रस्तावित तृतीय चरण के आंदोलन के लिये रणनीति तय करने के प्रयोजनार्थ फेडरेशन की राजनांदगॉव जिला ईकाई द्वारा यह बैठक आहूत की गई है, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि 25 जुलाई से 28 जुलाई को जिले के शासकीय सेवक विकासखंड, तहसील एवं जिला स्तर पर कार्यालयों में कलमबंद-कामबंद हड़ताल करेंगे एवं 29 जुलाई को जिला में महारैली के रूप में अपने हक के लिये आवाज बुलंद करेंगे।
उन्होंने बताया कि फेडरेशन द्वारा जिला मुख्यालय के साथ साथ विकासखंड एवं तहसील स्तर पर भी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है। उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्र के कर्मचारियों को वर्तमान में 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि राज्य के कर्मचारियों को 22 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो कि न्यायोचित नहीं है। अतः फेडरेशन केन्द्र के कर्मचारियों के समान देय तिथि से मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता की अपनी जायज मांगों को लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई को प्रान्तव्यापी पाँच दिवसीय हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन करने लामबद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने किया और कार्यक्रम के अंत में समापन एवं आभार प्रदर्शन . महामंत्री पी आर झाड़े ने किया।
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट