बस ने खेला खुनी खेल, बस ने ली 2 सगे भाइयों की जान, जाने ? पूरा मामला..

धमतरी : सड़क हादसे में 2 भाइयों की मौत हो गई। दोनो सगे भाई मड़ई मेले में शामिल होने के लिए गए हुए थे। लौटने के दौरान ये हादसा हो गया। बस ने बाइक सवार दोनों भाइयों को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई, वही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।

बाद में इलाज के दौरान दूसरे शख्स की भी मौत हो गई। अभनपुर के निवासी खेमराज कोसले (23वर्ष) और उसका छोटा भाई जसवंत कोसले (22वर्ष) धमतरी के सांकरा में मड़ई मेले में शामिल होने के लिए आए हुए थे। दोनों लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। बताया जा रहा कि दोनों रात के 11 बजे के आस-पास रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे में कोड़ेबोड़ के पास पहुंचे हुए थे। इस दौरान सामने से एक बस आ रही थी। जिसने दोनों भाइयों की बाइक को टक्कर मार दी।

बस ने खेला खुनी खेल, बस ने ली 2 सगे भाइयों की जान, जाने  ? पूरा मामला..

इस हादसे में मौके पर ही बढ़े भाई खेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटे भाई जसवंत घायल हो गया था। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर बस छोड़कर भाग निकला। आस-पास के लोगों की मदद से छोटे भाई जसवंत को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा बिरेझर चौकी क्षेत्र में हुआ है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।