मोबाइल दुकान में सेंधमारी: पुलगांव पुलिस की तत्परता से तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
दुर्ग : पुलगांव थाना नगपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए गए। लेकिन पुलिस की तेज़ कार्रवाई के चलते महज कुछ घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अमरूद लाल ब्यास (उम्र 48 वर्ष, निवासी सरकारी बैंक के पीछे, नगपुरा) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 10 अक्टूबर की रात से 11 अक्टूबर की सुबह के बीच उनकी मोबाइल रिपेयरिंग दुकान का सेंटर लॉक तोड़कर अज्ञात चोरों ने 14 मोबाइल फोन तथा एक पैकेट स्क्रीन गार्ड (कुल कीमत लगभग ₹1.5 लाख) चोरी कर लिए।
चौकी प्रभारी सउनि राजकुमार देशमुख के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की। संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
1. विजय यादव (उम्र 19 वर्ष, निवासी नगपुरा)
2. टोमन साहू उर्फ डायमंड (उम्र 18 वर्ष, निवासी सिकोला बस्ती, थाना मोहन नगर)
3. एक अपचारी बालक
पूछताछ में तीनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 1 पैकेट स्क्रीन गार्ड (कीमत लगभग ₹10,000), दो लोहे की रॉड तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल (स्पलेंडर प्रो, नंबर CG 07 AR 3497) ज़ब्त की है।
आश्चर्यजनक रूप से, आरोपियों ने 10 एंड्रॉइड मोबाइल फोन डिब्बों समेत शिवनाथ नदी में फेंक देने की बात कबूल की, जिसे पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन के माध्यम से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को 11 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस पूरे अभियान में प्र आर 1459, प्र आर 1234, आरक्षक 115, आरक्षक 918, आरक्षक 1822, आरक्षक 1135 तथा आरक्षक 388 का भी सराहनीय योगदान रहा।




