विश्व हृदय दिवस अवसर पर ब्रोशर एवं बैज का किया विमोचन

दुर्ग पाटन : जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर ग्राम भरर में विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर के अवसर पर दुर्ग जिला कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, श्री अश्वनी देवांगन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, श्री अशोक साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्री विपुल गुप्ता एस डी एम पाटन ,श्री मुकेश कोठारी सीईओ जनपद पंचायत पाटन , जनपद पंचायत सदस्यगण ,डॉ आशीष शर्मा बीएमओ पाटन की उपस्थिति में विश्व हृदय दिवस ब्रोशर एवं बैज का विमोचन किया गया।

वही बीएमओ पाटन ने जानकारी दी कि दिल की बीमारियों से सचेत करने समुदाय में स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर्स के अधिकारी कर्मचारी हृदय रोग से बचाव सबंधी स्वस्थ जीवन शैली,स्वस्थ खानपान, व्यायाम आदि से संबंधित स्वास्थ्य जागरूकता करेंगे।

बीएमओ श्री शर्मा ने बताया कि 30वर्ष से अधिक आयु वर्गों का ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की निःशुल्क जांच करेंगे। किशोर एवं किशोरियों में जंक फ़ूड से स्वास्थ्य हानि से संबंधित स्वास्थ्य जागरूकता करेंगे। ह्रदय रोग के लक्षण, जांच, उपचार आदि से संबंधित प्रचार प्रसार ,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक में जांच ,उपचार की गतिविधियां संचालित होंगी।

फेजवाइज राजीव मितान क्लब, रेडक्रास,कॉलेज एवं स्कूलों के छात्र छात्राओं आदि को कार्डियो पल्मोनरी रेस्कसीटेशन (सी पीआर) स्किल सिखाई जाएगी जिससे आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षा हेतु उपयोगी होगा। इस अवसर पर डॉ मंजूषा मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ अरुण कटारे, डॉ देशलहरा ,बीईटीओ बी एल वर्मा, चन्द्रकान्ता साहू एवं स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।