गरियाबंद : शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर से ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। किंतु जनपद गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत मालगांव के ग्रामीणों ने आज ग्राम सभा का बहिष्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि आज आयोजित ग्राम सभा में 9 से अधिक पंचों की अनुपस्थिति से ग्रामीण नाराज हो गये और ग्राम सभा के बहिष्कार का निर्णय ले लिया गया।
ग्रामीणों को कहना है कि जब तक पंचायत के जिम्मेदार पदाधिकारी ग्राम सभा में उपस्थित नहीं होंगे, तब तक इस बैठक का कोई औचित्य नहीं है, गांव की समस्या और गांव के विकास के लिए आयोजित ग्राम सभा में अगर पंचायत के पदाधिकारी नहीं पहुंचेंगे तो किस प्रकार से विकास की रणनीति बनाई जाएगी।
देखा जा रहा है कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधि के अलावा स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारी भी ग्राम सभा की बैठक से नदारद है, जिसके चलते ग्रामीणों के द्वारा ग्राम सभा में विरोध जताया जा रहा है, कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने ग्राम सभा का बहिष्कार तक कर दिया है।
ग्राम पंचायत मालगांव में 9 पंचों की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीणों ने ग्राम सभा का बहिष्कार करने का कदम उठाया है।