रायपुर ; आज शहर में भाजयुमो का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। इससे हजारों लोगों को जाम से जूझना पड़ेगा। शहर के आधे से ज्यादा मार्ग को परिवर्तित किया गया है। मुख्यमंत्री निवास की जाने वाले सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है। उस क्षेत्र के कुछ स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। 14 स्थानों पर बैरिकेट्स और बांस-बल्ली का जाल बिछाया गया है।
बता दे की आज तीन हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कि सुबह नौ बजे से सभी तैनात हो जाएंगे। रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, महासमुंद, धमतरी, बिलासपुर जैसे जिलों से भी बल बुलाया गया है। इसके पूर्व में राजधानी में अलग-अलग थानों में पदस्थ थाना प्रभारियों की तैनाती की गई है।
वही पुलिस जवान विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात होकर झूमा-झटकी जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक दिन पहले माक ड्रिल भी किया है। वहीं फायर ब्रिगेड चौक, महिला थाना चौक, ओसीएम चौक, राजभवन चौक, पीडब्लूडी चौक, खजाना तिराहा, स्वर्ण जयंती तिराहा, पुलिस कंट्रोल रूम, सर्किट हाउस आयकर कार्यालय, छत्तीसगढ़ क्लब, एसआरपी चौक और पंचशील नगर में बैरिकेट्स लगाए गए हैं।