(निर्मल पटेल) डाही : महासमुंद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के जीत की खुशी में मंगलवार को भाजपाइयों ने ग्राम पंचायत रींवागहन के चौक में एकत्र होकर जश्न मनाया। गांव के चौक-चौराहों में मिठाइयां बांटकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को उनके पुनः सांसद बनने पर बधाइयां दी।
शाम 6 बजे जैसे ही रूप कुमारी चौधरी की जीत की घोषणा हुई वैसे ही गांव के भाजपाई चौक में उपस्थित हो गए। गाजे-बाजे व धूम धड़ाके के बीच भाजपाईयों ने चौक-चौराहों में पहुंचकर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, जवाहर साहू, भीष्म साहू, भूपेंद्र साहू, उमेश साहू, दुखूराम, रामेश्वरम, मन्नू , प्रेम , कलीराम, भुवन, हरिश्चंद्र, ममता, दुलारी, तिरित सहित बड़ी संख्या भाजपाईगण उपस्थित थे।
आपको बता दे कि, महासमुंद का लोकसभा लोकसभा काफी दिलचस्प था। क्योकि यहां से भाजपा ने रूप कुमारी चौधरी को और कांग्रेस ने पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा था । रूप कुमारी चौधरी ने ताम्रध्वज साहू को 1 लाख 45 हजार 456 वोटों से हराया है।