नगर पंचायत पाटन चुनाव संचालन के लिए आज होगा भाजपा कार्यालय का शुभारंभ

*कार्यालय शुभारंभ सूचना* *नगर पंचायत पाटन*

नगर पंचायत पाटन चुनाव के सुनियोजित संचालन के लिए भाजपा कार्यालय का शुभारंभ वरिष्ठ नेताओं के गरिमामयी उपस्थिती में किया जा रहा है। इस अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित है।

(इनकी गरिमामयी उपस्थिति में) श्री विजय बघेल जी (सांसद दुर्ग लोकसभाजा), गेश्वर साहू (पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समन्वयक पाटन नगर पंचायत), श्री ललित चंद्राकर जी (विधायक एवं उपाध्याक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा), राजीव अग्रवाल (जिला संगठन प्रभारी दुर्ग), श्री गजेंद्र यादव जी (विधायक, दुर्ग शहर) श्री सुरेंद्र कौशिक जी (जिलाध्यक्ष, भाजपा दुर्ग), जितेन्द्र वर्मा निवर्तमान जिलाध्यक्ष, दिलीप साहू (चुनाव प्रभारी), श्रीमति रानी बंछोर (मण्डल अध्यक्ष पाटन), खेमलाल साहू (निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष), भाजपा प्रदेश, जिला एवं मंडल पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण की मौजूदगी में कार्यालय का शुभारंभ किया जाना है।

*कार्यक्रम विवरण* दिनांक – 31 जनवरी 2025 (समय – शाम 4:00 बजे), स्थान – जगदीश मालपानी जी का दुकान, गौठान के सामने, नया बस स्टैंड पाटन में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। उक्त जानकारी अखिलेश मिश्रा, हरिशंकर साहू महामंत्री पाटन मण्डल द्वारा दिया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।