गोहरापदर : भारतीय जनता पार्टी मंडल गोहरापदर के प्रत्येक माह की होने वाली मंडल की मासिक बैठक इस माह गुरजीभाटा (अ) में संपन्न हुई. बैठक में प्रमुख रूप से संगठन द्वारा चलाए जा रहे “मोर आवास मोर अधिकार”एवं “अपना बूथ सबसे मजबूत”कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई एवं इन कार्यक्रमों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का आग्रह किया गया.पार्टी की मजबूती के लिए विशेष चर्चा की गई।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने कहा कि अब हमें कमरकस लेने का वक्त आ गया है चुनाव बहुत नजदीक है और संगठन की असली परीक्षा यही से शुरू होनी है.पार्टी द्वारा दिए जा रहे कार्यक्रमों समय से पूर्व सुनिश्चित करना हम सभी का दायित्व बनता है.सभी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ हर विषय पर गंभीरता रखते हुए कार्यक्रमों को संपन्न करायें।
भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता संगठन सर्वोपरि विचारधारा को लेकर चलने वाले हैं.इसलिए हमें पार्टी संगठन द्वारा दिए हुए सारे कार्यों का एकजुट होकर अक्षरशः पालन करना होगा. 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड विजय दिलाने के लिए प्रत्येक बूथ में अधिक से अधिक कार्य करें।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री पुनितराम सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि खगेश्वर नायक,मंडल महामंत्री द्वय तानसिंह मांझी,मोहित यादव,उपाध्यक्ष आनंद यादव,कोषाध्यक्ष शोभितराम ध्रुवा,मंत्री उग्रसेन साहू,जनपद सदस्य पलाकराम पटेल,लम्बोदर साहू,खुदेश्वर यादव,चंद्रप्रकाश साहू,अनिल अग्रवाल,भुवनेश्वर मांझी, दुबेराम ध्रुवा,दीपक सागर,पुस्तम यादव,डोमार कश्यप,धनीराम सिन्हा,गौरीशंकर यादव,गोवर्धन साहू,परस कौशिक,हेमराज मांझी,चितेश्वर यादव,उपेन्द्र नेताम,रघुनाथ पूंजी सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।





