भाजपा सांसद विजय बघेल द्वारा मनेंद्रगढ़ जिले में कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन के खिलाफ दिए गए बयान पर कांग्रेस का पक्ष

भाजपा सांसद विजय बघेल द्वारा मनेंद्रगढ़ जिले में कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन के खिलाफ दिए गए बयान पर कांग्रेस का पक्ष

एमसीबी जब से भाजपा ने सांसद विजय बघेल को बली का बकरा बनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पाटन विधानसभा से उम्मीदवार बना दिया है तब से विजय बघेल अपना आपा खो बैठे हैं और कुछ भी ऊलजुल बातें करते हैं। एक तरफ इस देश में पिछले साढ़े तीन सालों में लगभग 6700 ट्रेनें रद्द कर दी गई, लगभग 6800 रेलवे स्टॉपेज खत्म कर दिए गए जिसमें 200 से ज्यादा छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टॉपेज खत्म कर दिए गए, बुजुर्गों और छात्रों को टिकट में मिलने वाली छूट को समाप्त कर दिया गया।

वही सामान्य ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बता कर किराए में वृद्धि कर दी गई, प्लेटफॉर्म टिकट के किराया में वृद्धि कर दी गई, भारतीय तीज त्यौहारो तक में ट्रेनों को रद्द किया गया और अडानी अंबानी की मालगाड़ीयो को लाभ दिलाया गया, इसके बावजूद वह इस प्रदेश की और देश की आम जनता के साथ ना खड़ा होकर इस देश के दो उद्योगपति अडानी और अंबानी की पैरवी करते नजर आते हैं जो बेहद ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।

सौरव मिश्रा – प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।