गरियाबंद : विभागीय कार्यों में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के चलते ग्राम पंचायत बिरीघाट के पंचायत सचिव तुकाराम नायक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन संबंधी आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा जारी किया गया है।
जारी किये गए आदेश के अनुसार विभागीय कार्यों में भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमितता संबंधी तथ्यों की जांच एवं भौतिक सत्यापन के बाद पंचायत सचिव को दस्तावेज प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया था , किन्तु निश्चित समयावधि के बाद भी उनके द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।
पदीय दायित्वों के प्रति स्वेच्छाचारिता , हठधर्मिता , एवं उच्च कार्यालय के आदेशों / निर्देशो के प्रति उदासीनता के फलस्वरूप तुकाराम नायक सचिव ग्राम पंचायत बिरीघाट ( कुहिमाल अतिरिक्त प्रभार ) को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 में निहित प्रावधानों के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दरमियान इनका मुख्यालय जनपद पंचायत मैनपुर होगा।