बीजापुर : प्रत्येक सोमवार को होगा ब्लॉक स्तर पर जनदर्शन आयोजित

बीजापुर : कमिश्नर बस्तर संभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जनदर्शन के साथ-साथ अब ब्लॉक स्तर पर भी जनदर्शन आयोजित होगा आवेदक कलेक्टर जनदर्शन अथवा ब्लॉक स्तरीय जनदर्शन में अपनी स्वेच्छानुसार आवेदन दे सकेंगे। ब्लॉक स्तरीय जनदर्शन में संबंधित अनुभाग एसडीएम आवेदकों से आवेदन लेकर उनका निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे।⬇️शेष नीचे⬇️

ब्लॉक स्तरीय जनदर्शन का समय प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक आयोजित होग। बीजापुर ब्लॉक हेतु जनदर्शन तहसील कार्यालय बीजापुर में आयोजित होगा। इसी तरह भैरमगढ़ ब्लॉक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में संचालित होगा। भोपालपटनम एवं उसूर में भी एसडीएम कार्यालय में जनदर्शन का आयोजन एसडीएम की उपस्थिति में संचालित होगा। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल द्वारा दी गई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।