किसानों के सम्मान में भूपेश सरकार मना रही है आज गौरव दिवस – मोनू साहू

अम्लेश्वर : छत्तीसगढ़ शासन के गौरवशाली चार वर्ष पुर्न होने पर पुरे प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जमराव एवं ग्राम घुघवा सोसायटी मे गौरव दिवस का आयोजन हुआ कार्यक्रम के प्रथम अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा अर्चना उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।

वही जिला पंचायत सदस्य श्री मोनू साहू जी द्वारा किसान भाईयो को सरकार कि योजनाओ के बारे मे अवगत काराया और बताया कि देश का पहला राज्य जहा गोबर खरीदी का काम हो रहा है  किसान हितैसी सरकार है जो हमेशा किसान हित मे निर्णय लेते आ रहे है आज सभी ग्राम पंचायतो मे युवा क्लब टीम का गठन हजारो महिलाओ को गौठानो के माध्यम से रोजगार का साधन एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन कर प्रत्येक वर्गो के दिलो पर राज कर रहे है ,माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी ।

तत्पश्चात श्री संजय यदु जी द्वारा किशान हित मे बात करते हुए कहा कि ये देश का पहला राज्य है जो कि 2640 सौ रू के समर्थन मुल्य से उपर धान खरीदी कि जा रही है उंहोने बताया कि किसान की आर्थिक स्थिति  मजबूत हो रही है पहले की सरकार मे निरंतर किसान आत्मा हत्या कर रहे थे निरंतर किसान कर्ज से त्रस्त थे लेकिन आज किसान समृध्द हो रहे है भुपेश की सरकार किसान के साथ साथ भुमिहिन लोगो का भी ख्याल रख रहे है उसे भी प्रत्येक वर्ष 7हजार रू दे रहे है आज छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री सभी वर्गो को लेकर चल रहे है।

कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू जनपद अध्यक्ष रामबाई सिंहा जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष श्री संजय यदु जी उपाध्यक्ष श्री उमेश साहू जी युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित चंद्राकर महासचिव अमृत राजपुत सरपंच मनोज साहू सोसायटी अध्यक्ष विष्णु प्रसाद सोनकर एवं बी आर साहू सेक्टर प्रभारी युगलकिशोर साहू सरपंच भानु सोनकर पुर्व सरपंच सोहन सोनकर दाम्मोदर साहू तुकाराम साहू रूपेंद्र सोरी मुकेश यादव गेंदलाल सोनकर देकुमार सोनकर आलहा राम कोर्राम उपस्थित रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।