OSD आशीष वर्मा के हाथों सावनी में खाद गोदाम का भूमिपूजन

पाटन : पाटन के समिपथ ग्राम पंचायत सावनी मे सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केन्द्र मे आज 25 लाख रुपए के खाद गोदाम का मुख्यमंत्री जी के OSD श्री आशीष वर्मा के हाथों भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय आशीष वर्मा जी व अध्यक्षता श्री जवाहर वर्मा एवं संजय यदु, चंद्र शेखर यदु कांग्रेस नेता इस अवसर पर सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री हेमंत जांगड़े ‍‌व सभी सदस्यों द्वारा अतिथि का आभार व स्वागत किया गया‌। रंग‌मंच के लिए अतिरिक्त कक्ष के ‌‌‌‌निर्माण के लिए भी आए सभी अतिथियों सहित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।