(संतोष देवांगन) पाटन : तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे ऐतिहासिक व पुरातात्विक गांव तरीघाट मे विकास तेजी से हो रहा है,गांव में बड़े बड़े योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। इसी कड़ी मे गांव के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के उन्नयन हेतु 6 बिस्तर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वीकृत हुआ था।
जिसका भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों व उपस्थित ग्रामीणों के बीच सम्पन्न हुआ, ग्रामीणों ने शांति प्रिय महौल मे एकजुटता के साथ अस्पताल निर्माण हेतु सहमति भरी और पूजा अर्चना कर कार्य की गति को आगे बढ़ाया ,कार्यक्रम में सरपंच अशोक साहू, उपसरपंच नंदनी बाई गोस्वामी, पंच प्रकाश सिन्हा,तोमन सिंन्हा, मुकेश सेन, कोमल बन गोस्वामी, छगन साहू, भोजराम साहू, शांति साहू, टिकेश्वरी साहू शांति साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।