भिलाई : भिलाई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के 9 नग मोटर सायकल व स्कूटी बरामद। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमित डेविड (45 वर्ष) साकिन, राजिम बस स्टेण्ड धर्मशाला के पास थाना राजिम जिला- गरियाबंध हाल स्टेशन मरोदा तालाब के पास का निवासी है। और वह वहां सोनु के घर किराया के मकान में रहता था। उससे चोरी वाला मोटर सायकल एवं स्कूटी बरामद किया गया है।
भिलाई क्षेत्र के अलग अलग जगहों से मोटर सायकल और स्कूटी चोरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री अभिषेक पल्लव भा.पु. से. के द्वारा स्वयं संज्ञान में लेकर त्वरित निराकरण करने हेतु दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग श्री संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री निखिल अशोक राखेचा के मार्गदर्शन में कार्यवाही किया।
भिलाई नगर थाना के अलग अलग अपराधो में चोरी किए गए मोटर साइकिल और स्कूटी को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया। संपुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी राजेश कुमार साहु. स.उनि सुरेन्द्र सिंह राजपुत. स.उनि गुप्तेशवर यादव प्र. आर. क्रं. 434 प्रेम कुमार सिंह क्रं. 1450 चंद्र प्रकाश ठाकुर. क्रं. 1436 भुपेन्द्र यादव, क्रं. 1382 धनंजय वर्मा व आर क्रं. 1127 दिलीप सिद्दार का योगदान रहा । जो गाड़ियां बरामद की गई हैं उनके नंबर
- हीरो स्प्लेन्डर क्रं. सी जी 07 ए.5996 इंजन नं. 00D20F17256 चेचिस नं. 00D18E16593
- स्प्लेन्डर क्रं. सी जी 07 एल.डी 4855 इंजन नं. O6F16C40992 चेचिस नं 06F15M35802
- स्प्लेन्डर क्रं. सी जी 07 जेड एम. 7645 इंजन नं. 00F18M16171 चेचिस नं. 00F20C16174 .
- होन्डा ड्रीम क्रं. सीजी 07 बी.एम 4181 इंजन नं.- JC67E84172367 चेचिस नं. ME4JC677EJ8166758
- काईनेटिक क्रं सीजी 07 एल. 6254 इंजन नं. BIE WL094098
- ड्युट क्रं. सी जी 04 एल.पी 6873 इंजन नं. -MBLIFI6ESGGM06231 चेचिस नं.- JF33AAGGA112662
- हीरो ड्युट क्र. सी जी 07 बी एम. 2704 इंजन क्र. JF33ACIGD08836 चेचिस नं. MBLIFN024JGD09788
- पेप प्लस क्र. सीजी 07 एल.एल. 4807 इंजन क्र. OG3EB2613436 चेचिस नं. MD626BG637B2E12527
- एक्टिवा क्र. सीजी. 07 सी एफ. 7925 इंजन क्र. JF91EG5056042 चेचिस नं. ME4JF918KMG055841